संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पटनाः बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में सोमवार को एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बन गई। राज्यपाल फागू चौहान ने आज शाम 4.30 बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह नीतीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ तारकिशोर प्रसाद (Tarakishore Prasad) और रेणु देवी (Renu Devi) सहित 14 मंत्रियों ने शपथ ली।
नीतीश नीतीश मंत्रिडल में जेडीयू कोटे से पांच, बीजेपी कोटे से सात, हम के एक तथा वीआईपी को एक विधायक को शामिल किया गया है।
शपथ समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। शाह, नड्डा फडणवीस पहली पंक्ति में बैठे थे, लेकिन इस कतार में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का नाम नहीं था। नीतीश के साथ निम्नलिखित मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
जेडीयू कोटे से…
1.विजय चौधरी- सरायरंजन के विधायक
2.विजेंद्र यादव- सुपौल के विधायक
3.अशोक चौधरी- एमएलसी
4.मेवालाल चौधरी- तारापुर के विधायक
5.शीला कुमारी- फुलपरास की विधायक
बीजेपी कोटे से…
1-तारकिशोर प्रसाद- उपमुख्यमंत्री, कटिहार से विधायक
2-रेणु देवी- उपमुख्यमंत्री, बेतिया से विधायक
3-मंगल पांडेय, एमएलसी
4-अमरेंद्र प्रताप सिंह- आरा से विधायक
5-रामप्रीत पासवान- मधुबनी के राजनगर से विधायक
6-जीवेश मिश्रा- दरभंगा के जाले से विधायक
7 -रामसूरत राय- मुजफ्फरपुर के औराई से विधायक
हम से…
1. संतोष कुमार सुमन
वीआईपी से…
1. मुकेश सहनी