संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पटनाः यह तो तय हो गया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगी, लेकिन अभी तय यह स्पष्ट नहीं हो पाया उपमुख्यमंत्री कौन होगा। उधर, राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने संकेत दिया है कि वह राज्य का अगला उपमुख्यमंत्री नहीं होंगे।
सुशील कुमार मोदी ने रविवार को एक मार्मिक ट्वीट किया, जिसमें उनका दर्ज झलका। साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर के बायोडाटा से उपमुख्यमंत्री बिहार का पद भी हटा लिया है। इससे स्पष्ट हो गया है कि सुशील राज्य के अगले उपमुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। हालांकि इस बात के संकेत तभी मिल गए थे, जब सुशील शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजभवन इस्तीफा देने नहीं गए थे। साथ ही पटना में रहने के बावजूद भी पार्टी के विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।
सुशील ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी तथा संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी, उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन नहीं सकता है।
हालांकि अभी तक बीजेपी की ओ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पर्यवेक्षक बन कर यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिर्फ इतना कहा कि उपमुख्यमंत्री को लेकर जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।
उधर, कटिहार से बीजेपी तारकिशोर प्रसाद को एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। साथ ही नीतीश सरकार में कभी कला संस्कृति मंत्री रहीं रेणु देवी को उपनेता चुना गया है। राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चा है कि तारकिशोर प्रसाद भी बिहार के अगले उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं।
पुणेः पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर…
संवाददाताः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले का नाटक करने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने चुनावी हलफनामे को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी यह मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 60…
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…