विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में अब तक 13.11 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 5.39 करोड़ लोग अब तक इससे प्रभावित हो चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में कोविड-19 से अब तक 5.39 लोग प्रभावित हुए हैं और 13.11 लाख लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका हुआ है। अमेरिका में अब तक करीब 1.09 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं और 245,578 मरीजों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,000 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या करीब 88.14 लाख के पार पहुंच गई। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 82.05 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान 447 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,29,635 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 1503 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 479,216 रह गई है।
ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 58.48 लाख से पार हो गई है जबकि 165,658 काल के गाल में समा गए हैं।फ्रांस में अब तक 19.15 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है और 42,600 मरीजों की मौत हाे चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 18.87 लाख से ज्यादा हो गई हैं और अब तक 32,536 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक करीब 14.58 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,769 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अभी तक करीब 13.47 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 51,858 लोगों की मौत हो चुकी है।
अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक करीब 12.96 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 35,045 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 11.82 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 33,669 लोगों ने जान गंवाई है।
यूरोपीय देश इटली में 11.07 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,139 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 9.97 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 97,624 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 9.30 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 35,067 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 7.85 लाख लोग आ चुके हैं तथा 12,404 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका में करीब 7.47 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 20,153 लोग काल के गाल में समा गए हैं।
ईरान में इस महामारी से अबतक 7.38 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 40,582 लोगों की मौत हो गई है। पोलैंड में संक्रमण के 6.65 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 9,499 लोगों की मौत हो गई है। चिली में कोरोना से 5.28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,738 लोगों की मौत हुई है। यूक्रेन संक्रमितों के मामले में बेल्जियम से आग निकल गया है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 5.27 लाख से अधिक है तथा 9,604 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम कोरोना से 5.25 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 14,106 लोगाें की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.14 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 11,580 तक पहुंच गया है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 4.57 लाख से अधिक हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 15,037 तक पहुंच गई है। चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4.54 लाख के हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 5,926 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 4.43 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,430 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.29 लाख के करीब पहुंच गई है और 6,159 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं तुर्की में कोरोना से अब तक करीब 4.08 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 11,326 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.04 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,752 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.52 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 5,625 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.52 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,092 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.22 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 2,716 लोगों की जान जा चुकी है।
मुंबईः अभिनेता राम कपूर ने अपने स्वास्थ्य में गजब का सुधार किया है। उन्होंने अपना वजन 42 किलो घटा लिया…
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच…
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…