संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कोरोना के कहर से कराह रही दिल्ली के लिए रविवार का दिन राहत वाला रहा। यह पर विवार को संक्रमण के 3,235 नये मामले सामने है, जबकि 7,606 लोग स्वस्थ हुए। वहीं इस दौरान 95 मरीजों की भी मौत हुई।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शाम जारी जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 3,235 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,85,405 हो गई। वहीं 7,606 और मरीजों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4,37,801 पर पहुंच गया। दिल्ली में कोविड-19 रिकवरी रेट 90.19 प्रतिशत हो गया है। वहीं 95 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,614 हो गई है।
संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 4,466 घट कर 39,990 रह गए हैं।
गौरतलब है कि राजधानी में नवंबर की शुरुआत से ही प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे। यहां पर कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस समय यहां 4358 कंटेनमेंट जोन हैं।