दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और केरल जैसे कई राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों का सिलसिला जारी रहने से देश में संक्रमितों की संख्या 87.73 लाख से अधिक हो गई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि अब तक 81.63 लाख लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं। वहीं कोविड-19 को मात देने वालों संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इनकी संख्या 4,80,719 रह गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोनाके 44,684 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों संख्या 87.73 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं इस अवधि में 47,992 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 81.63 लाख से अधिक हो गई है। देशभर में 520 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,29,188 हो गया है।

संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक करने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले 3828 घटकर कम 4,80,719 रह गए। एदेश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.04, मृत्यु दर घटकर 1.47 तथा सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.47 फीसदी रह गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here