दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने के मामलों में तेजी वृद्धि हो रही है, जिसके कारण इस महामारी से निजात पाने वालों की दर 93 फीसदी हो गई है तथा मृत्य दर घटकर 1.47 प्रतिशत पर आ गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को 49,079 लोग स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी को मात देने वालों की दर 92.97 फीसदी पर पहुंच गी। वहीं मृत्यु दर घटकर 1.47 प्रतिशत पर आ गयी।संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 81.15 लाख से ज्यादा हो गी है।
देश में संक्रमण के नये मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रहने से 4,747 कमी के बाद ये 4,84,547 रह गये हैं तथा इनकी दर 5.55 प्रतिशत पर आ गई है। इस दौरान देश में संक्रमण के 44,878 नये मामले सामने आये , जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 87.29 लाख हो गई।