संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू  लॉकडाउन के बाद सरकार के प्रयासों से  चालू वर्ष के सितंबर में  आईआईपी यानी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में मामूली  बढ़त दर्ज की गई है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर महीने में आईआईपी  0.2 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई है।

सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष में अभी तक आईआईपी में 21.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
इसी महीने में  विनिर्मित खाद्य उत्पाद के उत्पादन में 0.4 प्रतिशत चमड़ा और उत्पाद में 0.9  प्रतिशत,  रसायन में 5.1 प्रतिशत , फार्मा में 7.0  प्रतिशत , रबड़ में 9.1 प्रतिशत , आधार धातु में 7.0 प्रतिशत, बिजली उपकरण में 10 प्रतिशत, मोटर वाहन में 2.1 प्रतिशत, परिवहन उपकरण में 7.7 प्रतिशत, खनन में 1.4  प्रतिशत और बिजली में  4.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्मित शीतल पर विनिर्मित शीतल पर के उत्पादन में 15.3 प्रतिशत,  तंबाकू उत्पाद में 7.2 प्रतिशत,  कपड़ा में 11. 70 प्रतिशत , परिधान में 14.7 प्रतिशत,  कागज में 15.7 प्रतिशत और लकड़ी उत्पाद में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here