बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः इस वर्ष अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 7.61 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 7.27 प्रतिशत रहा था। यह वृद्धि खाद्य वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होने के कारण दर्ज की गई है।
सरकार की ओर से गुरूवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अक्टूबर महीने में मोटे अनाज की कीमतों में 3.39 प्रतिशत, मांस और मछली में 18.70 प्रतिशत, अंडा में 21.89 प्रतिशत , दूध में 5.20 प्रतिशत , तेल एवं वसा में 15.17 प्रतिशत , फल में 0.34 प्रतिशत, सब्जी में 22.51 प्रतिशत, दाल में 18.34 प्रतिशत, चीनी में 1.4 प्रतिशत और मसालों में 11.28 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।