Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
21 घंटे बैटरी बैकअप के साथ आसुस ने भारत में लॉन्च किए चार लैपटॉप, जानें क्या हैं खूबियां?
Subscribe for notification
Categories: गैजेट्स

21 घंटे बैटरी बैकअप के साथ आसुस ने भारत में लॉन्च किए चार लैपटॉप, जानें क्या हैं खूबियां?

ताइवान की मशहूर लैपटॉप निर्माता कंपनी आसुस ने मंगलवार Zenbook और Vivobook सीरीज के चार नए लैपटॉप भारत में लॉन्च किए। आसुन जिन लैपटॉप्स को लॉन्च किया है, उनकी कीमत 42,990 रुपये से शुरू होकर 82,990 तक हैं।

आसुस ने जहां Asus Zenbook 14 (UX425) की कीमत 82,990, Asus VivoBook Ultra 14 (X413) की कीमत 59,990 रुपये, VivoBook Ultra K15 (K513) के दाम  42,990 रुपये तथा VivoBook Ultra 15 (X513) की कीमत 43,990 रुपये रखा है। आसुस के इन नए लैपटॉप्स को आप आसुस के स्टोर, फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, टाटा क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स समेत अन्य स्टोर से खरीद सकते हैं। इनकी बिक्री शुरू हो गई है।

आसुस के ये सारे लैपटॉप प्रोफेशनल और पर्सनल काम के साथ ही गेमिंग के लिए भी हैं। कंपनी के अनुसार ये चारों लैपटॉप परफॉर्मेंस के साथ ही बैटरी बैकअप के मामले में जबरदस्त हैं। इन चारों लैपटॉप में Intel का लेटेस्ट 11th जेनरेशन प्रोसेसर लगा है और ये सारे अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप हैं।

कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर आप इन सभी को 21 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लैपटॉप डायमंड कट एल्युमिनियम अलॉय से बना है और इसका वजन महज 1.13 किलोग्राम है। कंपनी ने 14 इंच के NanoEdge Full HD IPS LED डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप को Intel Core i5 और Core i7 दोनों वेरियंट्स में लॉन्च किया है। इनमें 16 GB का RAM और 512 GB का हार्ड डिस्क लगा है।

कंपनी ने आसुस वीवोबुक अल्ट्रा के15 को Intel Core i3, Core i5 और Core i7 तीनों वेरियंट में लॉन्च किया है। 15.6 इंच के Full HD LED backlit डिस्प्ले वाले इन लैपटॉप को 8 GB RAM के साथ ही 512 GB और एन टीबी स्टोरेज ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। इन लैपटॉप्स में Type A पोर्ट, एक USB 3.2 Gen1 Type C पोर्ट, 2 USB 2.0 पोर्ट्स, एक HDMI 1.4 पोर्ट के साथ ही कई अन्य फीचर्स भी हैं।

कंपनी ने VivoBook Ultra 14 X413 और 15 X513 नाम से दो लैपटॉप्स को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है, जिनमें VivoBook Ultra 14 X413 Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर के साथ है और इसकी स्क्रीन साइज 14 इंच है। वहीं कंपनी ने Asus VivoBook Ultra 15 X513 को Intel Core i3, Core i5 और Core i7 जैसे तीनों वेरियंट में लॉन्च किया गया है। X513 की स्क्रीन साइज 15.6 इंच है तथा इनमें 8GB RAM के साथ ही 512 GB तक स्टोरेज हैं।

General Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

4 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago