स्पोर्ट डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः दिल्ली कैपिटल पहली बार आईपीएल (IPL) का फाइनल मुकाबला खेलेगी। दिल्ली में अबु धाबी में रविवार को खेले गए आईपीएस सीजन 13 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 17 रन से हरा दिया। अब दिल्ली 10 नवंबर को फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। यह पहला मौका है जब दिल्ली की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।
दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और हैदराबाद को जीत के लिए 190 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 67 और अब्दुल समद ने 33 रन की पारी खेली। दिल्ली के कगिसो रबाडा ने 4, मार्कस स्टोइनिस ने 3 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।
दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में जेसन होल्डर ने मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ास जो हैदराबाद के लिए काफी महंगा साबित हुआ। उस वक्त स्टोइनिस महज तीन रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उसके बाद उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की। होल्डर के दूसरे ओवर में स्टोइनिस ने तीन चौकों और दो छक्के जड़कर 18 रन बटोरे। उन्होंने शिकर धवन के साथ मिलकर पावर-प्ले में 65 रन ठोक डाले।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान डेविड वॉर्नर, प्रियम गर्ग और मनीष पांडे शुरुआती पांच ओवर में ही चलते बने। वॉर्नर दो रन बनाकर कगिसो रबाडा की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने एक ही ओवर में प्रियम गर्ग 17 और मनीष पांडे 21 को आउट किया।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…