दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण देश में सक्रिय मामलों की दर गिरकर छह फीसदी से नीचे आ गई है, जबकि रिकवरी रेट 92.5 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को नये मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई और शनिवार के 45,674 की तुलना में 45,903 सामने आये। इससे संक्रमितों की संख्या संख्या 85.53 लाख से अधिक हो गई। इस दौरान 48,405 मरीज स्वस्थ हुए और 490 की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 79.13 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,26,611 लोगों ने जान गंवाई है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 2,992 घटकर अब 5,09,673 रह गये हैं। इस समय स्वस्थ होने वालों की दर 92.56, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.96 फीसदी रह गयी है।