विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है। अमेरिका की फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है। यदि सब कुछ ठीक रहा है कि फाइजर की कोरोना वैक्सीन इस महीने के आखिर में बाजार में आ सकती है। फाइजर यह वैक्सीन जर्मनी की दवा बनाने वाली कंपनी बायोएनटेक (BioNTech) के साथ मिलकर बना रही है।
फाइजर ने ने सोमवार को दावा किया कि उसकी वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत कारगर पाई गई है। यह परिणाम 94 मरीजों पर किया गए परीक्षण के आधार पर निकाला गया है। हालांकि फाइजर की वैक्सीन अभी ट्रायल है. लेकिन नतीजे उम्मीद जगा रहे हैं कि जल्द ही दुनियाभर में इसके इस्तेमाल का रास्ता साफ हो सकता है।
आपको बता दें कि कोविड-19 से दुनियाभर में अब तक साढ़े 12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा पांच करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हो चुकी है। विश्वभर में कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
उधर अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे बहुत बड़ी खबर बताते हुए ट्वीट किया, ” वैक्सीन जल्द ही आ रही है। 90 प्रतिशत से ज्यादा कारगर पाई गई है।”
कंपनी ने दावा किया कि जिन वॉलिंटयर्स पर इसका परीक्षण किया गया, उनमें इस महामारी को रोकने में 90 प्रतिशत से ज्यादा कामयाब मिली। यदि बाकी डेटा भी यह संकेत देते हैं कि वैक्सीन सेफ है तो इस महीने का अंत होने से कंपनी हेल्थ रेग्युलेटर्स से वैक्सीन को बेचने की इजाजत लेने के लिए आवेदन करेगी। फाइजर (Pfizer) ने कहा कि अब तक क्लीनिकल ट्रायल के दौरान कोई भी गंभीर सेफ्टी इश्यू सामने नहीं आया है। ट्रायल अमेरिका और दूसरे देशों में करीब 44,000 लोगों पर किया जा रहा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वैक्सीन से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों में कितने लंबे समय तक इम्यूनिटी विकसित हो पाएगी।
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…