संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कोरोना वैक्सीन को लेकर एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक एवं कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य  डॉ .रणदीप गुलेरिया का बयान चिंता बढ़ाने वाला है। डॉ.गुलेरिया के मुताबिक आम लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए वर्ष 2022 तक इंतजार करना पड़ेगा।

एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में उन्होंने रविवार को कहा कि आम लोगों को वर्ष 2022 तक कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में कोविड-19 के लिए कारगर वैक्सीन उपलब्ध होने में ही एक साल से अधिक समय लग जायेगा।  उन्होंने कहा कि भारत की आबादी बहुत अधिक है और बाजार से कोरोना वैक्सीन कैसे एक फ्लू वैक्सीन की तरह खरीदी जा सके, यह जानने में वक्त लगेगा। ऐसा होने पर ही आदर्श स्थिति होगी और यह वर्ष 2021 के अंत तक या वर्ष 2022 की शुरूआत तक ही संभव होगा।

आपको बता दें कि देश में अब तक कुल 85,07,754 लोग इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 78,68,968 मरीज स्वस्थ हुये हैं और 1,26,121 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के 5,12,665 सक्रिय मामले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here