दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आने के कारण संक्रमितों की संख्या साढ़े 84 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रही, जिससे सक्रिय मामलों में गिरावट आई।  इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नये मामले 47,638 दर्ज किए गए थे। 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 50,357 नये मामले सामने आये। इन्हें मिलाकर संक्रमण के मामलों की संख्या 84.62 लाख से अधिक हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 07 नवंबर को जारी किए गए को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 50,357 नये मामले सामने आये। इन्हें मिलाकर इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 84.62 लाख से अधिक हो गई है। वहीं इस दौरान 24 घंटों में  53,920 लोग स्वस्थ्य हुए और 577 लाेगों की मृत्यु हुई। देश में अब तक करीब 78.20 लाख लोग इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित हुए हैं। वहीं 125562 लोगों की मौत हुई हैं। संक्रमण के नये मामलों से इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामले 4,141 घटकर 5,16,632 रह गये हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 6.11 फीसदी, स्वस्थ होने वालों की दर 92.41 तथा मृत्यु दर 1.48 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here