बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः सैमसंग के 1,73,900 रुपये की कीमत वाले सैमसंग ग्लैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को आप मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सैमसंग के ओएलईडी 8के टीवी (QLED 8K TV) को खरीदना पड़ेगा। कंपनी ने शुक्रवार को द 8के फेस्टिवल (‘The 8K Festival’) की वापसी की घोषणा की। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इस फेस्टिवल में 6,30000 रुपये तक के स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा QLED 8K TV खरीदने पर कंपनी गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को मुफ्त में दे रही है। कंपनी के यह ऑफर सात नवंबर से 14 नवंबर तक ला रही है। देशभर के ग्राहम दुनिया की इस अग्रणीय कंपनी रिटेलर्स पर जाकर इसका फायदा उठा सकते हैं।
कंपनी ने हताया है कि सैमसंग ने ‘The 8K Festival’ के पहले सीजन में QLED 8K Tv की बिक्री में 8 गुना बढ़ोतरी देखी गई थी। आपको बता दें कि सैमसंग के ऑफर का पहला सीजन 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक था। कंपनी के के अनुसार ग्राहकों को 85 इंच, 82 इंच और 75 इंच वाले सैमसंग QLED 8K Tv की खरीदने पर सैमसंग का स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड फ्री मिलेगा। कंपनी के इस ऑफर के दौरान ग्राहक QLED 8K रेंज पर डिस्काउंट भी पा सकेंगे। 65 इंच मॉडल पर 1,30,000 रुपये से 1,80,000 रुपये के बीच, 75 इंच मॉडल पर 3,50,000 रुपये और 85 इंच तथा 82 इंच टीवी पर क्रमशः 5,00,000 रुपये और 6,30,000 रुपये की छूट मिलेगी।
अब बात दूसरे ऑफर्स की करें, तो कंपनी 1,990 रुपये हर महीने की ईजी ईएमआई के साथ 20 हजार रुपये तक कैशबैक ऑफर भी दे रही है। साथ ही कंपनी इन टीवी पर तीन साल की वारंटी भी दे रही है।
सैमसंग की 2020 QLED 8K Tv में इनफिनिटी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 99 प्रतिशत है जो एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। सैमसंग QLED 8K Tv रियल 8K रेजॉलूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8K और क्वांटम HDR के साथ आता है।
आपको बता दें सैमसंग 65 इंच 8K स्मार्ट QLED टीवी की कीमत 4,69,990 रुपये है। इसी तरह टीवी के 75 इंच मॉडल की कीमत 8,99,990 रुपये और 82 इंच मॉडल की कीमत 13,19,990 रुपये है।
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी तथा सुशासन और कुशासन…
संवाददाताः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय सदस्य रहीं 50 वर्षीय रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं CM हैं। बीजेपी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह घंटे बाद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों…