इंटरटेनमेंट डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः करणी सेना प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम 2’ के कॉन्टेंट से खफा है। इस सीरीज के करणी सेना की भावनाएं आहत हुई हैं और उसने प्रकाश झा को नोटिस भेजा है। अब इस बारे में प्रकाश झा ने बयान दिया है। उनका कहना है कि इसे दर्शक तय करेंगे कि फिल्म के जरिए हिंदू धर्म की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है या नहीं?

इस वेब सीरीज के जरिए हिंदू धर्म की छवि खराब करने को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में प्रकाश झा ने कहा, “मैं कौन होता हूं य फैसला लेने वाला? फर्स्ट सीजन के 400 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। मुझे लगता है कि दर्शक ही ‘नकारात्मक छवि’ के मुद्दे पर फैसला करेंगे। क्या ये हमें उन पर छोड़ सकते हैं?”

आपको बता दें बॉबी देओल स्टारर ‘आश्रम2’ वेब सीरीज को लेकर करणी सेना लाल है। उसका कहना है कि इस वेब सीरीज में हिंदू धर्म का अपमान किया गया है। सेना ने इस सिलसिले में प्रकाश झा को लीगल नोटिस भेजा है। सेना ने कहा है कि इस वेब सीरीज ने काफी संख्या में लोगों की भावनाएं आहत की हैं। साथ ही आने वाली पीढ़ी के सामने हिंदू धर्म की छवि खराब की है। सेना ने इस वेब सीरीज पर रोक लगाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here