संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पटनाः बिहार में शनिवार को तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया। तीसरे चरण में विधानसभा की 78 सीटों तथा बाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले गए। इसके साथ ही राज्य की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो गया। आखिरी चरण में सबसे अधिक करीब 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
17वीं बिहार विधानसभा के लिए राज्य में इस बार तीन चरण में मतदान कराया गया। पहले चरण में 28 अक्टूबर को सोलह जिले के 71 विधानसभा क्षेत्रों में 55.59 प्रतिशत और दूसरे चरण में 03 नवंबर को 17 जिले के 94 विधानसभा क्षेत्रों में 55.70 प्रतिशत वोट पड़े थे। तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव में अंतिम समाचार मिलने तक करीब 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
कोरोना काल में हुए चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से मतदानकर्मियों और मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के लिए सभी बूथ पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। तीन चरण में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की कुल संख्या सात करोड़ 36 लाख 49 हजार 313 थी, वहीं 3732 उम्मीदवारों ने चुनावी अखाड़े में ताल ठोका।
इस बार के चुनाव में कुल एक लाख छह हजार 515 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस विधानसभा चुनाव में आरजेडी के सबसे अधिक 144 उम्मीदवार चुनावी मैदान में था। इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी के 135, जेडीयू के 115, बीजेपी के 109, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने 99, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 81, बहुजन समाज पार्टी ने 76, कांग्रेस के 70, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने छह, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने चार, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी ने आठ तथा 1301 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी समर में थे।