स्पोर्ट डेस्क
प्रखर प्रहरी
अबु धावीः आईपीएल सीजन 13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर खत्म हो गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु छह विकेट से हरा कर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। अब हैदराबाद फाइनल मुकाबले से महज एक कदम दूर है। हैदराबाद को फाइनल मुकाबला खेलने के लिए आठ नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से क्वालिफायर-2 में भिड़ना होगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने हैदराबाद के सामने 132 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में हैदराबाद ने 19.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। केन विलियम्सन ने मैच विनिंग पारी खेली। बिलियम्सन ने नाबाद 50 रन बनाए। वहीं जेसन होल्डर ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। वहीं, बेंगलुरु की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2, एडम जम्पा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट झटके।
बेंगलुरु की ओर से एबी डिविलियर्स ने एकतरफा संघर्ष किया और 43 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली। वहीं आरोन फिंच ने 30 गेंदों पर तीन चौकों तथा एक छक्का की मदद से 32 रनों की पारी खेली। गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाने वाले विराट कोहली ने सात गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली खाता खोले बिना फ्री हिट पर रन आउट हो गए। शिवम दुबे आठ रन बनाकर होल्डर का तीसरा शिकार बने। वाशिंगटन सुंदर पांच रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए।नवदीप सैनी ने नाबाद नौ और मोहम्मद सिराज ने नाबाद 10 रन बनाकर बेंगलुरु को 131 तक पहुंचाया। दोनों ने एक-एक चौका लगाया। हैदराबाद की ओर से होल्डर ने 25 रन पर तीन विकेट, नटराजन ने 33 रन पर दो विकेट और नदीम ने 30 रन पर एक विकेट लिया।
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर श्रीवत्स गोस्वामी पहले ओवर की तीसरी बॉल पर आउट हुए। इसके बाद छठवें ओवर की तीसरी बॉल पर कप्तान डेविड वॉर्नर 17 रन बनाकर आउट हुए। दोनों विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…