दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद कोरोना के मामले में आज फिर बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 46,254 मामले सामने आए तथा संक्रमितों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई। वहीं इस दौरान इसके कारण 514 मरीजों की मौत हुई।
केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोविड-19 से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या अब 83,13,877 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को 38,310, सोमवार को 45,231, रविवार को 46,963, शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881,वहीं मृतकों का आंकड़ा 1,23,611 पर पहुंच गया है। गत 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों से इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही, जिसके कारण इसके सक्रिय मामले 7,618 घटकर 5,33,787 रह गए। वहीं 53,357 मरीजों के ठीक होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 76,56,478 पर पहुंच गई।
देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 6.42 प्रतिशत, रिकवरी रेट 92.09 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।