दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर 210 मेगावाट की लुहरी जलविद्युत परियोजना के प्रथम चरण के लिए 1810 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमाेदन किया गया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बैठक के बाद संवाददाताओँ को बताया कि इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों के जीवन स्तर पर सुधार होगा। स्थानीय स्तर पर दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यह परियोजना 62 महीनों में पूरी की जाएगी और इससे 6.1 लाख टन कार्बन डाईआक्साइड का उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here