बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डॉलर में उठापटक जारी है और उसका असर आज घरेलू स्तर पर रुपया पर भी देखने को मिला। अंतरबैंकिंग मुद्रा कारोबार में 35 पैसे फिसलकर रुपया दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। रुपया आज 74.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले कारोबारी दिवस पर दिवस रुपया 74.41 रुपये प्रति डॉलर पर था।
गिरावट के साथ रुपया आज 74.74 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। डॉलर की मांग आने से यह 74.90 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के दौरान यह 74.57 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक रहा। अंत में यह 35 पैसे गिरकर 74.76 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।