संवाददाता

प्रखर प्रहरी

पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को बिहार के अररिया और बिहारीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह मोदी-नीतीश की जोड़ी पर जमकर बरसे। राहुल ने अररिया में ईवीएम की नई परिभाषा गढ़ डाली। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में ईवीएम के बदले ‘एमवीएम’ यानि मोदी वोटिंग मशीन चलता है, लेकिन  बिहार में ये एमवीएम काम नहीं करेगा। इस बार यहां महागठबंधन की जीत होगी।

राहुल ने मोदी के डबल इंजन की सरकार के बयान पर  तंज कसते हुए कहा कि छह साल पहले जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाएंगे। नीतीश जब मुख्यमंत्री बने तो कहा था बिहार बदल देंगे, लेकिन ऐसा हुआ क्या? डबल इंजन की सरकार से जनता नाखुश है। इस बार बिहार के युवाओं में गुस्सा है।

राहुल ने महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में फूड प्रोसेसिंग के कारखाने लगाने वादा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में जब तक मक्के के कारखाने नहीं लगेंगे तब तक किसानों को अपने अनाज का सही रेट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में फूड प्रोसेसिंग के कारखाने होने की वजह से किसानों को सही रेट मिलता है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार का अनाज यही बिके।

कांग्रेस नेता कहा कि मोदी जी का मीडिया काम करता है। वह मुझे गाली देते हैं, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं लेकिन मैं नरेंद्र मोदी जी से तमीज से बात करता हूं। वह जितनी नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, मैं उतने ही प्यार से पेश आता हूं। मैं तब तक पीछे नहीं हटूंगा जब तक मोदी को हरा ना दूं। हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें हम हराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here