rahul gandhi
File Picture

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार के कोढ़ा और किशनगंज की सभाओं में उमड़े जन सैलाब में मंगलवार को लोगों के चेहरे पर कुशासन से मुक्ति का जज्बा साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस बार राज्य की सत्ता में बदलाव आएगा।

राहुल ने बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद ट्वीट कर कहा,  “आज की जन सभाओं में बिहार ने एक बार फिर अपने जज़्बे से ये साफ़ कर दिया है कि झूठ और कुशासन अब और नहीं। चाहे नौजवान हों, बुज़ुर्ग या माताएँ-बहनें, सबके चेहरे पर एक बेहतर कल की आशा थी। आप इतनी भारी संख्या में हमसे मिलने आए, इसके लिए धन्यवाद।”

उन्होंने आज सुबह बिहार रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा था कि आज बिहार के कुछ ज़िलों में वोटिंग का दूसरा चरण है। वोट ज़रूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने। आपको बता दें कि बिहार में दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर आज ही वोट पड़े। वहीं पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ था और अंतिम चरण में सात नवंबर को बाकी 78 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे तथा 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here