संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार के कोढ़ा और किशनगंज की सभाओं में उमड़े जन सैलाब में मंगलवार को लोगों के चेहरे पर कुशासन से मुक्ति का जज्बा साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस बार राज्य की सत्ता में बदलाव आएगा।
राहुल ने बिहार में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद ट्वीट कर कहा, “आज की जन सभाओं में बिहार ने एक बार फिर अपने जज़्बे से ये साफ़ कर दिया है कि झूठ और कुशासन अब और नहीं। चाहे नौजवान हों, बुज़ुर्ग या माताएँ-बहनें, सबके चेहरे पर एक बेहतर कल की आशा थी। आप इतनी भारी संख्या में हमसे मिलने आए, इसके लिए धन्यवाद।”
आज की जन सभाओं में बिहार ने एक बार फिर अपने जज़्बे से ये साफ़ कर दिया है कि झूठ और कुशासन अब और नहीं। चाहे नौजवान हों, बुज़ुर्ग या माताएँ-बहनें, सबके चेहरे पर एक बेहतर कल की आशा थी।
आप इतनी भारी संख्या में हमसे मिलने आए, इसके लिए धन्यवाद। pic.twitter.com/uLCLQzy1Ri
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 3, 2020
उन्होंने आज सुबह बिहार रवाना होने से पहले ट्वीट कर कहा था कि आज बिहार के कुछ ज़िलों में वोटिंग का दूसरा चरण है। वोट ज़रूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने। आपको बता दें कि बिहार में दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर आज ही वोट पड़े। वहीं पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान हुआ था और अंतिम चरण में सात नवंबर को बाकी 78 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे तथा 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
आज आप सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज में आ रहा हूँ। बढ़ती बेरोज़गारी, किसानों पर आपदा, कमज़ोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी।
साथ ही आज बिहार के कुछ ज़िलों में वोटिंग का दूसरा चरण है। वोट ज़रूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने। pic.twitter.com/Y0pZTo4MKN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 3, 2020