संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार चरम पर है। यहां मंगलवार को इस संक्रमण के 6,725 नये मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई। यहां पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन पांच हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,03,096 हो गई है। वहीं 3,610 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस प्राण घात विषाणु से निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3,60,069 पर पहुंच गया है। यहां कोरोना रिकवरी रेट में आंशिक गिरावट आई है और अब 89.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है। सोमवार को यह दर 89.93 फीसदी थी।
यहां इस महामारी से 48 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,652 हो गई है। चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,067 बढ़ कर आज 36,375 पहुंच गई। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को 5,664 मामले, शनिवार को 5,062 मामले, शुक्रवार को 5,891 मामले, गुरुवार को 5,739 मामले और बुधवार को 5,673 नये मामले सामने आये थे।