संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में कोरोना वायरस की जांच की गई सैंपलों की संख्या 11 करोड़ से अधिक हो गई है। यह जानकारी आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने सोमवार को दी। आईसीएमआर ने बताया गया कि एक नवंबर को देशभर में 8,55,800 सैंपलों का परीक्षण किया गया। इसके बाद अब तक जांच की गई कुल सैंपलों की संख्या 11,07,43 ,103 हो गई है।
आपको बता दें कि देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार इस संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
इस जानलेवा विषाणु की फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम के तहत 24 सिंतबर को एक दिन में रिकॉर्ड 14,92, 409 सैंपलों की जांच की गई थी।