दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः पिछले 24 घटों के दौरान देश के नौ राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों को छोड़कर सभी क्षेत्रों में संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। इस वजह से इससे होने वाली मृत्य तथा सक्रिय मामलों की दर में गिरावट दर की गई। देश में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.48 फीसदी, जबकि सक्रिय मामलों की दर 6.82 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 91,68 फीसदी हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 02 नवंबर को सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 45,231 नये मामले सामने आये। यह लगातार आठवां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आये हैं। इससे पहले रविवार को 46,963, शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नये मामले सामने आये थे।

वहीं गत 24 घंटे में 53,285 संक्रमित स्वस्थ हुए है और 496 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 82.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 75.44 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,22,607 लाख लोगों की मृत्यु हुई है।  देश में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले 8,550 घटकर 5,61,908 रह गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here