स्पोर्ट्स डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः आईपीएल में सोमवार को खेले गए अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दे दी। अजिंक्या रहाणे के 60 और शिखर धवन ते 54 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया है। इस तरह से दिल्ली ने प्लेऑफ में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वहीं बेंगलुरु की टीम हारने के बावजूद बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही।
दिल्ली ने कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत पहले बेंगलुरु को 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन पर रोक दिया और फिर 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। दिल्ली की 14 मैचों में यह आठवीं जीत रही और वह 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया। बेंगलुरु को 14 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा लेकिन नेट रन रेट कोलकाता नाईट राइडर्स से बेहतर रहने के कारण उसने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाजों एनरिच नोर्त्जे ने चार ओवर में 33 रन पर तीन विकेट और कैगिसो रबादा ने 30 रन पर दो विकेट लिए जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर एक विकेट लिया। बेंगलुरु के लिए ओपनर देवदत्त पडिकल ने 41 गेंदों में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रन की पारी खेली। एबी डिविलियर्स 21 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 35 रन बनाकर रन आउट हुए। कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 29 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…