संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का सितम जारी है, लेकिन राहत की बात है कि यहां की वायु गुणवत्ता में सोमवार को मामूली सुधार देखने को मिला और ‘बहुत खराब’ से ‘ख़राब’स्तर पर आ गई ।
सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 286 दर्ज किया गया जो कि ‘खराब’ श्रेणी में है जबकि रविवार सुबह यह 365 दर्ज किया गया था। हालांकि यहां आज भी आसमान में धुंध छाई रही। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और उच्च सापेक्ष आर्द्रता 69 फीसदी दर्ज की गई।
दिल्ली-एनसीआर के आसपास के क्षेत्र में भी वायु की गुणवत्ता बहुत खराब रही और इसके साथ-साथ उत्तरी राज्यों हरियाणा,उत्तर प्रदेश तथा पंजाब के कई इलाकों में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। हरियाणा और पंजाब में पराली जलाए जाने की गतिविधियां जारी हैं जिसने न सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी बल्कि आसपास के राज्यों में भी वायु गुणवत्ता का स्तर खराब हो गया है।