विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी स्थित काबुल विश्वविद्यालय पर सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में 20 लोग मारे गए तथा 40 लोग घायल हो गए। स्थानीय टेलीविजन चैनल ‘टोलो न्यूज’ के अनुसार यह हमला सुबह लगभग 11 बजे हुआ। टोलो न्यूज ने बताया कि तीन हमलावर विश्वविद्यालय परिसर में घुस गये और गोलीबारी शुरू कर दी। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया।
उधर अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने कहा कि इस हमले में 19 लोग मारे गये तथा 22 अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में पिछले 10 दिनों में शिक्षण संस्थान पर हमले की यह दूसरी घटना है। पिछले सप्ताह एक ट्यूशन सेंटर के पास हुए आत्मघाती हमले में 30 से अधिक लोग मारे गये थे। मृतकों में अधिकांश छात्र थे।
काबुल यूनिवर्सिटी अफगानिस्तान की सबसे पुरानी, बड़ी और प्रतिष्ठित सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना 1932 में हुई थी। इसमें 21 फैकल्टीज, 89 से ज्यादा डिपार्टमेंट, 896 एकेडमिक फैकल्टीज मेंबर और 17197 स्टूडेंट्स हैं।