बिजनेस

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः  31 जनवरी 2021 तक 10 टन आलू का आयात किया जाएगा। साथ ही आलू पर आयात शुल्क 30 प्रतिशत  से घटाकर दस प्रतिशत कर कर दिया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने शुक्रवार देर शाम जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी। अधिसूचना में बताया है कि केन्द्र सरकार ने घरेलू बाजार में आलू की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 31 जनवरी 2021 तक 10 टन आलू का आयात करने की अनुमति प्रदान करगी। वहीं भूटान से आलू आयात करने के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी।

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने आलू और प्याज की आपूर्ति बनाए रखने के लिए कईं उपाय किए हैं । सरकार ने बफर भंडारों में रखे आलू और प्याज घरेलू बाजार में उपलब्ध कराएं हैं ।इसके अलावा प्याज  के आयात की भी अनुमति दी गई है  और इसकी आपूर्ति दीवाली से पहले हो जाएगी।

आपको बता दें कि घरेलू बाजारों में इस समय आलू की भारी किल्लत है, जिसके कारण इसके दाम आसमान छू रहे हैं। स्थानीय बाजारों में इस समय आलू 50 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम से हिसाब से बिक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here