दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में प्राण घातक कोरोना वायरस के  मामलों में तेजी से देश में लगातार दूसरे दिन इनकी संख्या में वृद्धि हुई है और यह 50 हजार के करीब पहुंच गई। वहीं इस दौरान इसके कारण 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 29 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 49,881 नए मामले सामने आए हैं। अब इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 80.40 लाख से अधिक गई है।  एक दिन पहले बुधवार को इस संक्रमण के 43,843 मामले दर्ज किये गये थे, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 36,470 था।

पिछले 24 घंटों के दौरान 56,480 लोगों ने इस महामारी को मात दी। इससे सक्रिय मामले 7,116 घटकर 6,03,687 रह गए हैं। वहीं इस दौरान 517 मरीजाें की मौत होने के बाद इससे जान गवाने वालों की संख्या 1,20,527 हो गई है।
देश में काेरोना से अब तक 73.16 लाख लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।  कोविड-19 से निजात पाने वाले लोगों की दर बढ़कर 90.99  प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 7.51 प्रतिशत रह गई है,  जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here