संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। यहां गुरुवार को जानलेवा कोरोना वायरस रिकॉर्ड 5,739 नये मामले सामने आए और इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.75 लाख के पार पहुंच गई। चिंता बढ़ाने वाली बात यह है कि इस दौरान इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की दर में कमी दर्ज की गई, जिससे सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई।
इससे पहले बुधवार को 5,673 नये मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को 4,853 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या संख्या 3,75,753 हो गई। वहीं इस दौरान 4,138 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 3,38,378 हो गया है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर आंशिक कमी आई है और यह 90.05 फीसदी रह गई है। यहां बुधवार को कोविड रिकवरी रेट 90.33 प्रतिशत था।
यहां पर कोरोना से 27 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,423 हो गई है। चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1574 बढ़कर आज 30,952 पहुंच गई। बुधवार को यह संख्या 29,378 थी।