दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंच चुकी है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 43,893 नये मामले दर्ज किये गये तथा पांच सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के दैनिक संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद आज संक्रमण और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ी है, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही है, जिसके कारण कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 43,893 नये मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 79,90,322 हो गई है। वहीं इस दौरान 508 मरीजों की मौत के बाद इसके कारण होने वाली मौतों की संख्या 1,20,010 हो गई है। देश में पिछले 26 घंटों के दौरान 58,439 लोग ठीक हुए हैं और इसके बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 72,59,509 हो गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के संक्रिय मामलों में 15,054 मामलों की कमी आई है और इसके बाद देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 6,10,803 पर आ गया है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 7.64 है। वहीं रिकवरी रेट 90.85 तथा मृत्य़ु दर 1.50 फीसदी है।