संवाददाता

प्रखर प्रहरी

नारनौलः  हरियाणा में बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी यानी जननायक जनता पार्टी की मनोहर सरकार का एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर पार्टी के सुशासन विभाग के प्रदेश प्रमुख एवं हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन गोविन्द भारद्वाज ने बुधवार को मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरे कार्यकाल के पहले साल को सुशासन से जनसेवा का एक और साल बताया।

गोविन्द भारद्वाज ने कहा कि हालांकि पहले साल में सात महीने चुनौती पूर्ण कोरोना काल के रहे हैं, जिसको लेकर सरकार ने बड़े ही सफलता पूर्वक काम किया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी-जेजेपी के शासनकाल में पूरे प्रदेश में विकास तेज गति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश को एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है, जिसे हर जिले की समान चिंता है। यही कारण है कि आज राज्य के सभी जिलों में एक समान विकास कार्य हो रहे हैं।

गोविन्द भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार से पहले दक्षिणी हरियाणा की कभी किसी सरकार ने सुध नहीं ली थी, लेकिन जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से दक्षिणी हरियाणा में तेज गति से विकास होता हुआ दिखाई देने लगा है। यहां तक कि सरकारी नौकरियों में उपेक्षित रहने वाला यहां का युवाओं को भी आज सरकारी नौकरियों में अच्छा खासा स्थान पा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान को इससे पहले कभी उसकी फसल का इतना अच्छा दाम भी नहीं मिला, जो आज मनोहर सरकार में मिल रहा है। गोविंद भारद्वाज ने कहा कि आज पड़ोसी राज्य राजस्थान के किसान भी हरियाणा आकर अपनी फसल इसलिए बेचना चाह रहे हैं, क्योंकि हरियाणा में फसल के दाम सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। सरकार की इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए भारद्वाज ने बरोदा उप चुनाव में जीत का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि बरोदा उप चुनाव में जनता बीजेपी सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाते हुए बीजेपी उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त को भारी मतों से जीत दिलाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here