संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर चुनाव आयोग ने वोटिंग का समय एक घंटे बढ़ाया है, लेकिन, अलग-अलग सीटों पर वोटिंग खत्म होने का समय अलग-अलग है। राज्य में विधानसभा की चार सीटों पर सुबह सात से शाम तीन बजे तक वोटिंग होगी। वहीं, 26 सीटों पर शाम चार बजे तक तथा पांच सीटों पर शाम पांच बजे तक, बाकी 36 सीटों पर शाम बजे तक वोट डाले जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने तथा मतदान करने की अपील की है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा…
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
राहुल ने ट्वीट किया…
इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए
आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए।बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ।#आज_बदलेगा_बिहार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2020
बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं। आज पहले फेज की 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आज 60 राजनीतिक दलों के एक हजार 66 उम्मीदवार चुनावी समर हैं। इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं। वहीं राज्य में दूसरे चरण की वोटिंग तीन नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग सात नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।