संवाददाता
प्रखर प्रहरी
पाटनाः बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय की जांच कराई जाएंगी तथा दोषियों को जेल भेजा जाएगा। यह कहना है एलजेपी यानी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का। उन्होंने कहा हा कि इस बार बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी तथा सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवा कर दोषियों को सजा दी जाएगी चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यों न हों।
बिहार के जमुई से सांसद पासवान ने मंगलवार को पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओँ से कहा बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत पक्की गली-नाली और हर घर नल का जल योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। जब वह इस योजना में हुए भ्रष्टाचार और घोटाले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोगों को इससे घबराहट हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाक के नीचे इस योजना में भ्रष्टाचार किया जा रहा है और वह मौन साधे हुए हैं। इस योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी बिहार के 12 करोड़ों लोगों को तो है, लेकिन मुख्यमंत्री नादान बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो कहेगा कि इस योजना में भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना में किया गया भ्रष्टाचार बिहार के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। इस योजना में साढ़े चार प्रतिशत कमीशन बनता है। उन्होंने कहा कि यह योजना अभी तक पूरी नहीं हो सकी है और अधर में लटकी हुई है। गुणवत्तापूर्ण कार्य किसी भी जिले में नहीं किए गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान इस योजना की सच्चाई का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी विधानसभा क्षेत्र में न तो जल है और न ही नल। उन्होंने कहा कि बीजेपी और एलजेपी की बनने वाली सरकार में इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन्हें जेल जाना होगा चाहे, वह मुख्यमंत्री ही क्यों न हों।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के नाम पर ही नीतीश घबरा गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना में हुए भ्रष्टाचार की राशि नीतीश को भी मिलती है। यदि ऐसी बात नहीं है तो फिर जांच कराने के नाम पर क्यों बौखलाहट में है। जांच से पहले इतनी घबराहट ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच होने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर कहा कि प्रदेश के एक मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार किया और वह अभी भी जेल में है।