स्पोर्ट्स डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को वनडे और टी-ट्विवेंटी टीम का  उपकप्तान बनाया है। वहीं टी-20 में ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही मयंक अग्रवाल को पहली बार टी-20 और वनडे टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।

इसके अलावा आईपीएल सीजन 13 में  दिल्ली के खिलाफ पांच विकेट वाले केकेआर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी  टी-20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं टेस्ट टीम में नया चेहरा के तौर पर मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। लंबे अरसे बाद हार्दिक पंड्या की टी-20 और वनडे टीम में वापसी हुई है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज 25 से 30 नवंबर के बीच खेलेगी। इसके बाद एडिलेड में चार से आठ दिसंबर के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज होगी। दोनों टीमों के बीच  टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होगा। यह भारत का विदेश में पहला डे नाइट मैच है। इसके बाद मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, जबकि तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा और आखिरी  टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच होगा।

टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here