स्पोर्ट्स डेस्क
प्रखर प्रहरी
लिस्बनः इंग्लैंड के रेसर लुईस हैमिल्टन ने जर्मनी के महान रेसर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं। उन्होंने माइकल शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हैमिल्ट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को पुर्तगाल ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीतकर माइकल शूमाकर को पीछे छोड़ा।
यह हैमिल्टन के करियर की 92वीं जीत है और इसके साथ ही वह शूमाकर के 91 जीत के रिकॉर्ड से आगे निकल गए। हैमिल्टन ने 13 साल पूर्व फर्स्ट फॉर्मूला वन रेस जीती थी और अब वह शूमाकर से ही आगे निकल गए हैं। हैमिल्टन छह बार के फॉर्मूला वन के विश्व चैंपियन हैमिल्टन है और अब उन्हें शूमाकर के विश्व खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए इस सत्र को जीतने की जरूरत है। अभी वह इस साल की तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं।