Subscribe for notification
राष्ट्रीय

जिसने किया हो बिहार के लिए काम, वही पूछे ‘बिहार में का बा’

एस. सिंहदेव
———–
बिहार में चुनाव है। चुनाव से ठीक पहले बिहार की माटी में पैदा हुए खांटी देसी अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ‘मुंबई में का बा’ रैप से धूम मचा दिया। दरअसल, उनका यह रैप सांग प्रवासी कामगारों की मनोदशा को व्यक्त करता है। सबकुछ होते हुए भी मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में पलायन की मजबूरी को बताता है। जड़ में जाएं तो बिहार चुनाव से ठीक पहले इस रैप सांग की सार्थकता समझ में आएगी। आप समझ पाएंगे कि इस रैप सांग का भी चुनाव से कोई न कोई संबंध है। लेकिन, इसके विषय ने श्रोताओं और दर्शकों के लिए व्याख्या का विकल्प छोड़ रखा है। वह जैसे चाहें इसकी व्याख्या कर सकते हैं।
इस गाने ने विपक्ष को पैरोडी बनाने का मौका दे दिया। सत्ता से दूर बैठे दल ही नहीं बल्कि उनके समर्थक वर्ग के लोग पूछने लगे-बिहार में का बा। बिहार की धरती पर पैदा हुआ कोई भी व्यक्ति, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में रहने को मजबूर हो, उसके दिल में यह सवाल चूभता है। वह मौजूदा मुख्यमंत्री से तो नाराज होता ही है, उनसे भी नाराज होता है जो पूछते हैं कि बिहार में का बा। दरअसल, यह सवाल बेशर्मी और नासमझी की कोख से पैदा हुआ है। यह सब जानते हैं कि बिहार में का बा जैसे सवाल पूछने का हक उसे ही होगा जिसने बिहार के लिए कुछ किया हो। नीतीश कुमार पिछले 15 साल से सत्ता में हैं। आज गांव-गांव में सड़कें, खड़ंजा, नाली व बिजली पहुंच चुकी है। रोजगार की भी व्यवस्था हो रही है। हां, रफ्तार कम हो सकती है। लेकिन, जब नीतश के 15 साल की तुलना लालू के 15 साल से करेंगे तो आपको विकास नजर आने लगेगा।

राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र तेजस्वी यादव जब यह पूछते हैं कि बिहार में का बा, तो यह सवाल हर बिहारी के मन में चूभ जाता है। बिहारी तिलमिला जाता है। यह स्वभाविक भी है, क्योंकि यह सवाल बिहार के विकास से नहीं बल्कि बिहारी के स्वाभिमान से जुड़ा है। जब आप सरकार में थे तब रोजगार के नाम पर क्या था? आज आप सरकार से बाहर हैं तो रोजगार के लिए क्या किया? एक बार अपनी गिरेबां में झांक कर देखिए और बताइएगा कि लालू यादव की पृष्ठभूमि क्या है? एक गरीब किसान का बेटा लालू यादव और उसका परिवार उसी बिहार में चंद वक्त में धन्नासेठ हो जाता है तो यह सवाल करने का हक वह स्वतः खो देता है। अगर बिहार में कुछ नहीं होता तो लालू यादव व उनके परिवार के लोग धन्नासेठ कैसे हो जाते। लालू यादव और उनका परिवार तो एक उदाहरण भर है। यह सवाल हर उस नेता से है, जिनकी संपत्ति गरीब बिहार में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जाती है। उन उद्योगपतियों और अफसरों से भी है जो बिहार की छाती पर मूंग दलकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। इसलिए, अगली बार जब अब ‘बिहार में का बा’ गाना गाएं या किसी से सवाल पूछें तो उससे पहले खुद से सवाल पूछें कि आपने बिहार के लिए क्या किया।

 

AddThis Website Tools
General Desk

Recent Posts

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

3 hours ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

4 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

4 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

4 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

5 days ago