दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 78 लाख के पार पहुंच गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में 53,370 नये मामले दर्ज किए गए हैं तथा इस दौरान 650 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 24 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 53, 370 मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 78,14,682 हो गई है। वहीं 650 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,956 हो गया है। राहत की बाद यह है कि देश में इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या से लगातार अधिक रह रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 67,549 लोगों ने इस महामारी के मौत दी है और इसके बाद इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 70,16,046 हो गई है। वहीं 14,829 मामलों की कमी आने के कारण इसके सक्रिय मामलों की संख्या 6,80,680 रह गई है।
देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 8,71 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 89.78 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.51 फीसदी है।