बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः अगर आप कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुडई क्रेट (Hyundai Creta) नये अवतार में भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी क्रेटा के सात सीटर वेरियंट को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी एसयूवी को भारत में नए नाम और नए अवतार में लॉन्च करेगी। कंपनी ऑल न्यू क्रेटा 2020 के सात सीटर वेरियंट को भारत में Hyundai Alcazar के नाम से लॉन्च कर सकती है. जिसमें लुक, डिजाइन और फीचर्स के मामले में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सात सीटर हुंडई क्रेटा वेरियंट मौजूदा क्रेटा के साइज से बड़ा वेरियंट है। इसमें सीट की तीन कतारे दिखेंगी। बताया जा रहा है कि सात सीटर क्रेटा की कीमत पांच सीटर क्रेटा से कम से कम एक लाख रुपये ज्यादा होगी। हुंडई क्रेटा मई या जून 2021 लॉन्च हो सकती है।
उम्मीद की जा रही है कि सात सीटर हुंडई क्रेटा मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर को कड़ी टक्कर देने वाली है। एमजी हेक्टर का सात सीटर वेरियंट हेक्टर प्लस लॉन्च हो चुका है, वहीं जल्द ही टाटा हैरियर का सात सीटर वेरियंट लॉन्च होने वाला है। ऐसे में आने वाले समय में मिड साइड एसयूवी सेगमेंट में काफी मारामारी देखने को मिलेगी।
हुंडई क्रेटा सात सीटर वेरियंट की विशेथताओं की बात करें ,तो इस एसयूसी को 1.5 लीटर डीजल 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जहां डीजल इंजन 115पीएस पावर जेनरेट करेगा, वहीं पेट्रोल इंजन 140पीएस पावर जेनरेट करेगा। इस एसयूवी के फ्रंट लुक में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, वहीं रियर के स्टाइल में कुछ बदलाव दिख सकते हैं।
हुंडई क्रेटा सात सीटर स्प्लिट एलडीई टेल लैंप के साथ आएगी। बाकी फीचर्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले और ऐंड्ऱॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ आएगा ही। इसे साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, मल्टीपल एयरबैग्स, फ्रंट के साथ ही रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर सहित कई खूबियों से लैस होगी।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…