संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और कोरोना संक्रमण को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आज ट्विटर पर ए ग्राफ शेयर की है, जिसमें भारत और उसके पड़ोसी देशों सहित कई एशियाई देशों की 2020 में जीडीपी ग्रोथ रेट और प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मरने लोगों की वालों की संख्या की तुलना की गई है। इस ग्राफ में बताया गया है कि इकॉनमी को किस तरह पूरी तरह बर्बाद किया जा रहा है और तेजी से अधिकतम लोगों को संक्रमित किया जाता है। राहुल ने जिन देशों के आंकड़े शेयर किए हैं, उनमें भारत की जीडीपी सबसे ज्यादा गिरी है। वहीं भारत प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मौत भी भारत में सबसे ज्यादा हुई है।
How to completely destroy an economy and infect the maximum number of people really quickly. pic.twitter.com/5kbMpmnIpZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2020
राहुल ने ट्वीट कर कहा. “इकॉनमी को पूरी तरह बर्बाद कैसे करें और तेजी से अधिकतम संख्या में लोगों को संक्रमित कैसे करें।” उन्होंने जो ग्राफ शेयर किया है, उसमें बांग्लादेश की जीडीपी ग्रोथ सबसे अच्छी 3.8 प्रतिशत है। चीन की जीडीपी ग्रोथ 1.9 प्रतिशत, नेपाल की 0 प्रतिशत, पाकिस्तान की -0.4 प्रतिशत, श्रीलंका की -4.6 प्रतिशत और अफगानिस्तान की -5.0 प्रतिशत है। बात अगर भारत की करें तो उसकी जीडीपी ग्रोथ -10.3 प्रतिशत है। इस ग्राफ में जीडीपी ग्रोथ के मामले में फिसड्डी है बल्कि कोरोना से मौत के मामले में भी उसकी स्थिति सबसे खराब है। ग्राफ के मुताबिक भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 83 है। बांग्लादेश में 34, चीन में 3, नेपाल में 25, पाकिस्तान में 30, श्रीलंका में 0.6 और अफगानिस्तान में प्रति 10 लाख आबादी पर औसतन 38 लोगों की मौत हुई है।