दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 61,871 नये मामले दर्ज किए गए। वहीं इस दौपान 72615 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए, जिसके कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में 11776 की कमी आई और यह 7,83,311 पर पहुंच गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 18 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 61,871 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 74,94,552 हो गई है। वहीं इस दौरान 1033 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,14,031 हो गया है। देश में इस समय इस जानलेवा विषाणु के सक्रिय मामलों की संख्या 7,83,311, जबकि  65,97,210 अब तक इस महामारी को मात दे चुके हैं।

देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 10.45 है। वहीं रिकवरी रेट 88.03 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.52 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here