संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे में कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने अनुच्छे 370 को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेताओं पर अलगाववादियों के सुर में सुर मिलाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने शनिवार को सवाल किया कि क्या कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में धारा 370 को रद्द करने का उल्लेख कर सकती है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पी. चिदम्बरम और दिग्विजय सिंह ने धारा 370 को हटाने के फ़ैसले को ग़लत ठहराते हुए इसे वापस लेने  की बात कही है जो देश के लोगों की भावनाओं के ख़िलाफ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी पाकिस्तान की प्रशंसा करते रहते हैं। किसी भी विषय पर पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा करना इनको बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को रद्द करने के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि 370 के हटने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख नाम से दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इन दोनों प्रदेशों में कितनी तरक्की हुई है, यह सबने देखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here