विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

वेलिंग्टनः न्यूजीलैंड में तमाम अनुमानों को गलत साबित करते हुए लेबर पार्टी ने शानदार बहुमत हासिल की है। न्यूजीलैंड में 24 साल बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही  जेसिंडा आर्डर्न का न्यूजीलैंड का फिर से प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार लेबर पार्टी को 48.9% वोट और कुल 64 सीटें मिली हैं और लेबर पार्टी ने 120 सदस्यों वाली संसद में बहुमत का आंकड़ा 61 प्राप्त कर लिया है। वहीं ज्यूडिथ कोलिन्स की नेशनल पार्टी को 27% वोट और कुल 35 सीट मिली हैं। एसीटी न्यूजीलैंड पार्टी को 10 सीटें मिली हैं। नतीजों का आधिकारिक घोषणा बाद मे की जाएगी।

इस जीत के बाद आर्डर्न ने कहा कि आज जो नतीजे आए हैं, उनसे मैं बहुत खुश हूं। हालांकि, मुझे इनसे ज्यादा हैरानी नहीं हुई, क्योंकि मुझे ऐसे ही रिजल्ट की उम्मीद थी। मैं जानती हूं कि मेरी पार्टी के कार्यकर्ताों ने काफी मेहनत की है। हम अपना काम जारी रखेंगे।

इस चुनाव में पांच पार्टियों जेसिंडा आर्डर्न की लेबर पार्टी , ज्यूडिथ कोलिन्स की नेशनल पार्टी, विन्सटन पीटर्स की न्यूजीलैंड फर्स्ट , जेम्स शॉ की ग्रीन पार्टी और डेविड सेमोर की एसीटी न्यूजीलैंड ने हिस्सा लिया था।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में 1996 से एमएमपी यानी मिक्स्ड मेंबर प्रपोर्शनल सिस्टम लागू है। इसके तहत मतदाता एक वोट पसंदीदा पार्टी और दूसरा कैंडिडेट को देता है। कैंडिडेट निर्दलीय भी हो सकता है। एमएमपी लागू होने के बाद यह पहला मौका है जब किसी एक पार्टी को बहुमत मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here