File Picture

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगोंं की संख्या पौने 74 लाख हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अब तक साढ़े 64 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए हैं तथा 895 लोगों की मौत हूुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 16 अक्टूबर कोे जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार कोविड-19 के 63,371 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या अब 73,70,469 हो गई है। वहीं इस दौरान 895 मरीजों की मृत्यु होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1.12,161 हो गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में गत 24 घंटों के दौरान 70338 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की आंकड़ा बढ़कर 64,53,780 पर पहुंच गया है। वहीं इस दौरान कोविड-19 के सक्रिय मामले 7862 कम होकर 8,04,528 पर आ गए हैं। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 11.92 प्रतिशत है वहीं रिकवरी रेट 87.56 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.52 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here