संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि किसी भी मार्ग पर स्लीपर कोच को समाप्त किए जाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने यह बातें 130 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की गति यात्री ट्रेन वाले मार्गों पर स्लीपर कोच समाप्त किये जाने की अटकलों को लेकर आज कही।
यादव ने आज वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्लीपर श्रेणी के कोच बने रहेंगे।जिन मार्गों पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी उन पर स्लीपर कोच वाली कम गति की ट्रेनें भी चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनों में तेज हवा और धूल के कारण स्लीपर श्रेणी के कोचों के यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इस कारण इन ट्रेनों में नए प्रकार के एसी कोच लगाये जायेंगे जिनमें सीटों की संख्या मौजूदा एसी-3 कोचों से अधिक होंगी। इनका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है। इनका किराया एसी-3 से कम लेकिन स्लीपर से अधिक होगा।
उन्होंने बताया कि स्वर्णिम चतुर्भुज पर दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता मार्गों पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है। गत जुलाई में इन मार्गों पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति भी मिल गई है। जून 2021 तक पूरे स्वर्णिम चतुर्भुज को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के लिए तैयार कर लिया जायेगा।
इसके बाद अगले चरण में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलाने के लिए ट्रैक, सिग्नलिंग तथा अन्य बुनियादी ढाँचों को तैयार किया जायेगा। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता मार्गों पर इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है जिसके मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…