Subscribe for notification
ट्रेंड्स

लोगों की दिवाली आपके हाथ में, सही फैसला के साथ आएं, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया निर्देश

दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः  लोन मोरेटोरियम (Loan Moratorium )मामसे की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कहा कि मिस्टर मेहता लोगों की दिवाली अब आपके हाथ में है। आप सही फैसले के साथ कोर्ट में आइए। आप आम लोगों की दुर्दशा को समझिए। अब इस मामले में अलगी सुनवाई दो नंबर को होगी।

जस्टिस अशोक भूषण अध्यक्षता वाली बेंच ने आज यह बातें कही। इस बेंच में जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह शामिल हैं। इससे पहले सुनवाई के दौरान  व्यक्तिगत कर्जदारों की ओर से कहा गया कि बैंक ने ब्याज पर ब्याज लेना शुरू कर दिया है। उन्हें तुरंत रोकने की जरूरत है। वहीं रियल इस्टेट की संस्था क्रेडाई ने कहा कि हम इससे बाहर हैं। हमें कहा गया है कि हम बैंकों के साथ मिलकर इस समस्या का हल निकालें। हालांकि बिल्डर जिन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं उसका यह जवाब नहीं है।

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकार से पूछा कि आपने पहले ही दो करोड़ रुपए तक के लोन लेने वालों को फायदा दिया है, लेकिन इसे अमल लाने की क्या योजना है। इस पर वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि इसे पहले ही अमल में लाया जा चुका है। चूंकि काफी नंबर है, इसलिए इसे आगे भी पूरा किया जाएगा।

वहीं वकील याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि सरकार ने इस मामले में बहुत ही सीमित तरीके से अपना रूख बताया है। बैंकों को अब तक कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि आरबीआई ने कहा कि सब हो गया, हर कोई यही कह रहा है कि सब कुछ हो गया। इस बारे में कोई सवाल नहीं है, लेकिन, कब हुआ? आपको इसके लिए एक महीने का समय चाहिए?

जस्टिस भूषण ने कहा कि जब सरकार ने इस बारे में फैसला ले ही लिया है तो इसमें देरी करने का कोई मतलब नहीं है। हम एक ऑर्डर पास करेंगे। इस पर सॉलीसिटर जनरल मेहता ने कहा कि बेंच ने सरकार की नहीं सुनी है। इस पर जस्टिस भूषण ने कहा कि हमने हमेशा सरकार को परमिशन दी है। हमने कहा है कि एक डायरेक्शन के साथ सरकार वापस आए, लेकिन यह आम लोगों के हित में नहीं है कि आप कोई भी निर्णय लेने में देरी करते रहें।

वहीं सुनवाई के दौरान जस्टिस शाह ने कहा कि सरकार आम लोगों की दुर्दशा को भी देखे। इस पर  मेहता ने कहा कि सरकार के लिए यह बहुत ही कठिन है। इसके बाद जस्टिस शाह ने कहा कि मिस्टर मेहता, सुनिए। आपको छोटे कर्जदारों के लिए फैसला लेना होगा। आपने किसी को कोई आदेश नहीं जारी किया है। आपको आदेश जारी करना चाहिए।

कोर्ट ने मेहता ने कहा कि बैंक ब्याज पर ब्याज माफ करेंगे और फिर सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। गिनती के अलग-अलग तौर-तरीके होंगे। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक हमें उचित फॉर्मेट दे। उधर पी चिदंबरम ने कहा कि कोर्ट बैंकों से कैटेगरीज के बारे में एक बयान चाहता है और आम आदमी के लिए एक संदेश भेजा जाना जरूरी है। आपको बता दें कि शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन के लिए पी चिदंबरम ने एक अलग से याचिका दायर की है। वे केवल सरकार, आरबीआई और कामथ समिति द्वारा उठाए गए मुद्दों को उठा रहे हैं।

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी के पूर्वांच मोर्चा का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार, 50 से ज्यादा को हिरासत में लिया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बताये जाने को लेकर बीजेपी AAP …

5 hours ago

प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, एसटीसी टीचर्स को वेतन देने के लिए की एमसीडी को आठ करोड़ रुपये जारी करने की मांग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने शिक्षा के मुद्दे पर AAP,…

9 hours ago

बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा, पार्टी जल्द करेगी बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी जल्द की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान…

9 hours ago

अदालत से सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने ट्रम्प, न्यूयॉर्क कोर्ट ने पोर्न स्टार केस में जेल न भेजकर बिना शर्त दी रिहाई दी

वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को…

10 hours ago

सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने…

23 hours ago

यूपी और बिहार के लोगों से नफरत करते हैं अरविंद केजरीवालः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने नकली वोट के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल पर तीखा…

1 day ago