दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः जम्मू कश्मीर और लद्दाख के ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने 520 करोड़ रुपए का एक विशेष पैकेज देने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता आज यहां केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि  दाेनों केंद्र शासित प्रदेशों में यह विशेष पैकेज दीन दयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन के तहत दिया जाएगा।   उन्हाेंने कहा कि इस पैकेज से 10, 58,000 हजार परिवारों को लाभ होगा। पैकेज की अवधि में पांच वर्ष की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here