संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्ली- बीजेपी ने बिहार विधानसभा की 35 सीटों के लिए आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने जिन सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए उन सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होगा। साथ ही पार्टी ने गुजरात और उत्तरप्रदेश की एक- एक सीट पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में शनिवार को हुए केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया। पार्टी ने गुजरात के लीबंडी सीट से उपचुनाव के लिए किरीटसिंह जितुभा राणा और उत्तर प्रदेश के देवरिया से सत्य प्रकाश मणि को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बिहार की 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची निम्नलिखित प्रकार है –
1-भागीरथी देवी,रामनगर ( अनुसूचित जाति )
2-रश्मि वर्मा,नरकटियागंज
3-श्रीराम सिंह ,बगहा
4-विनय बिहारी, लाैरिया
5-प्रमोद सिन्हा,रक्सौल
6-प्रमोद कुमार ,मोतीहारी
7-लाल बाबू प्रसाद गुप्ता , चैरैया
8- पवन जयसवाल , ढाका
9- मोतीलाल प्रसाद ,रीगा
10- अनिल राम, बाथनहा ( अनुसूचित जाति )
11- गायत्री देवी, परिहार
12- विनोद नारायण झा, बेनीपट्टी
13- अरुण शंकर प्रसाद ,खजौली
14- हरी भूषण ठाकुर, बिस्फी
15 -नीरज कुमार सिंह, छातापुर
16- जयप्रकाश यादव, नरपतगंज
17-विद्यासागर केसरी, फारबिसगंज
18- रंजीत यादव, जोकीहाट
19-विजय मंडल ,सिट्टी
20-स्वीटी सिंह ,किशनगंज
21-विनोद यादव, बायसी
22- कृष्ण कुमार ऋषि,बनमनखी ( अनुसूचित जाति )
23-विजय खेमका, पूर्णिया
24- तार किशोर प्रसाद , कटिहार
25- निशा सिंह, प्राणपुर
26- कविता पासवान, कोढ़ा ( अनुसूचित जाति )
27-आलोक रंजन झा, सहरसा
28-संजय सरावगी,दरभंगा
29-रामचंद्र शाह ,हायाघाट
30- मुरारी मोहन झा, केवटी
31 -जीवेश कुमार, जाले
32-रामसूरत राय, औराई
33-केदार गुप्ता,कुढ़नी
34-सुरेश कुमार शर्मा ,मुजफ्फरपुर
35-लखींदर पासवान,पाटेपुर
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी जल्द की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान…
वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने नकली वोट के मुद्दे पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंंद केजरीवाल पर तीखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवारप्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने गुरुवार को जाट समुदाय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को झूठ तथा भ्रष्टाचार रूप…